रांची.: चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल के सदस्यों ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया. इस अवसर पर 24 प्रत्याशियों ने चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा और विकास कुमार को अपने नामांकन पत्र सौंपे.

नामांकन पत्र सौंपने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में अमित शर्मा, अरुण भरतीया, दीन दयाल वर्णवाल, ज्योति कुमारी, कमलेश कुमार संचेती, कुलवंत सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, मोनिका गोयनका, नवीन गाड़ोदिया, प्रकाश अग्रवाल समोता, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, तनप्रिंस सिंह कोहली, राहुल साबू, संतोष अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सुमित कक्कड़, तुलसी पटेल, विकास झाझरिया, विकास मोदी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विनीता झुनझुनवाला, उत्सव परासर और रौनक जैन शामिल थे.

इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, किशोर मंत्री, आनंद जालान, शैलेंद्र कुमार समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे.

नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, टीम तुलसी पटेल के प्रत्याशियों ने मतदाताओं से सीधे संपर्क कर समर्थन देने का आग्रह किया. इस अवसर पर तुलसी पटेल ने कहा कि उनकी टीम चैंबर के विभिन्न पदों पर अनुभव रखती है और उनका यह अनुभव व्यवसायियों और उद्योगपतियों के हितों में काम आएगा.

टीम तुलसी पटेल ने आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने पर चैंबर में व्यवसायिक हितों और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी.