छत्तीसगढ़ मैनपुर मुठभेड़: 1 करोड़ के इनामी नक्सली मनोज उर्फ भास्कर ढेर, सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
छत्तीसगढ़ मैनपुर मुठभेड़: 1
करोड़ के इनामी नक्सली मनोज उर्फ भास्कर ढेर, सुरक्षा बलों को
बड़ी कामयाबी
छत्तीसगढ़ के मैनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा
बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 1
करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को मार गिराया
गया. यह मुठभेड़ बसवा राजू के एनकाउंटर के बाद राज्य में सुरक्षा बलों की दूसरी
बड़ी सफलता मानी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना
मिली कि मैनपुर के बीहड़ जंगल में नक्सलियों का दस्ता सक्रिय है. सूचना मिलने के
बाद CRPF, Cobra और राज्य की स्पेशल फोर्स की टीम ने कार्रवाई
शुरू की. देर शाम तक चल रही मुठभेड़ में कुल 10 नक्सली ढेर किए
गए. मारे गए नक्सलियों में मनोज उर्फ भास्कर भी शामिल था.
मनोज पर 100 से अधिक मुकदमे
दर्ज थे. इसके नाम से इलाके में दहशत थी और बिना उसकी अनुमति के कोई नक्सली कोई
घटना अंजाम नहीं देता था. वह कई बड़े हमलों का मास्टर माइंड माना जाता था.
पुलिस ने बताया कि इस अभियान में पूरे इलाके की
घेराबंदी की गई थी और मुठभेड़ तीन घंटे तक रुक-रुक कर चली. पीछे से बैकअप फोर्स भी
भेजी गई थी.
सुरक्षा बलों ने इसे छत्तीसगढ़ में नक्सलियों
के खिलाफ अभियान में एक बड़ी कामयाबी माना है. राज्य सरकार ने 2026 तक
नक्सल मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है और इस दिशा में जवान लगातार अभियान चला
रहे हैं.
इस मुठभेड़ ने नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में
सुरक्षा बलों की ताकत और रणनीति को भी उजागर किया है. राज्य प्रशासन ने कहा कि इस
तरह की कार्रवाई से इलाके में आतंक फैलाने वाले नक्सलियों पर दबाव बढ़ेगा और आम
लोगों को सुरक्षित माहौल मिलेगा.