हजारीबाग नगर निगम की दोनों लिफ्ट कई महीनों से खराब होने के कारण आम नागरिक और निगम कर्मी भारी परेशानी झेल रहे हैं. नगर निगम के जिला बोर्ड चौक स्थित भवन में नई निर्माण व्यवस्था के बावजूद लिफ्ट खराब होने से हृदय रोगी और सांस की बीमारी वाले लोग पांचवें तल तक चढ़ते समय जोखिम में हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन लगभग 50 से अधिक लोग हांफते-हांफते ऊपर चढ़ते हैं, जबकि कुछ लोग चक्कर खाकर गिरने का भी खतरा उठा रहे हैं. निगम कर्मियों ने बताया कि लिफ्ट में पानी चला गया है, जिसके कारण दोनों लिफ्ट लंबे समय से काम नहीं कर रही हैं.

हालांकि भवन निर्माण में 25 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए थे, फिर भी आम जनता और निगम कर्मियों के लिए सुरक्षित सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वर्तमान स्थिति में लिफ्ट भगवान भरोसे छोड़ दी गई है, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है.

नगर निगम से उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द लिफ्ट की मरम्मत कराई जाए, ताकि आम नागरिक और कर्मचारी सुरक्षित रूप से ऊपरी तल पर जा सकें.