रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले दिवाली मेला 2025 में सपरिवार सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बच्चों के लिए विशेष गतिविधियों, और सामाजिक कल्याण से जुड़ी पहलों की विस्तृत जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को जेसोवा की सामाजिक गतिविधियों, महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों और जागरूकता अभियानों की जानकारी दी गई. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जेसोवा द्वारा आयोजित यह दिवाली मेला न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह सामाजिक समावेश और सहभागिता को भी प्रोत्साहित करता है.

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस पहल की सराहना करते हुए जेसोवा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार सामाजिक संगठनों के सकारात्मक प्रयासों में हमेशा साथ है.

जेसोवा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों में अध्यक्ष श्रीमती प्रीति कुमारी, सचिव श्रीमती मनु झा, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह, कार्यकारिणी समिति की सदस्य श्रीमती रंजना कुमार एवं श्रीमती ज्योति मंजू उपस्थित थीं.