झारखंड के कैरो थाना क्षेत्र के न्याटोली निवासी याकूब अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र इरफान अंसारी को गुरुवार को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. घटना उस समय हुई जब इरफान महवरी की ओर से अपने घर लौट रहा था.

जानकारी के अनुसार, चना गढ़ा के पास जंगली हाथियों के झुंड से एक हाथी अलग होकर दौड़ता हुआ आया. इरफान ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हाथी ने उसे अपने चपेट में ले लिया और पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

हाथी चले जाने के बाद स्थानीय लोग इरफान को घर लेकर आए और तुरंत कुड़ू स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इरफान अंसारी के परिजनों का कहना है कि यह वर्ष उनके लिए बेहद दुखद साबित हुआ. घटना की सूचना मिलते ही कैरो थाना मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों के आने और किसानों की फसल नष्ट करने की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बावजूद विभाग की ओर से हाथियों को भगाने या किसी ठोस उपाय के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. यही कारण है कि आज यह दुखद घटना सामने आई.

स्थानीय लोग और किसान अब चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि हाथियों और मानवों के बीच यह संघर्ष दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और प्रशासन से उचित सुरक्षा उपाय करने की मांग कर रहे हैं.