मनोरंजन
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की बर्थडे पार्टी इस बार काफी सुर्खियों में रही। पार्टी में साउथ सुपरस्टार धनुष ने भी शिरकत की, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया। दिलचस्प बात ये रही कि धनुष को हाल ही में फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग पर भी देखा गया,
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन हाल ही में आई कुछ फिल्मों को दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। वहीं, मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमिक एंटरटेनर 'सन ऑफ सरदार 2' ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। शुरुआती तीन दिनों में इसने ठीक-ठाक कमाई जरूर की, लेकिन हफ्ते की शुरुआत होते ही फिल्म की कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है।