धनबाद निरसा: रेलवे ने हटाया अतिक्रमण, मुंडाधौड़ा के 50 घर ढहाए, सैकड़ों लोग प्रभावित
एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के मुंडाधौड़ा में रेलवे किनारे बसे लगभग 50 घरों को शनिवार को आसनसोल रेल मंडल की टीम ने अतिक्रमण हटाओ
अभियान के तहत ढहा दिया. यह अभियान शाम पांच बजे तक चला. इस कार्रवाई में तीन जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया. चूंकि अधिकांश घर मिट्टी के थे, इसलिए टीम को ज्यादा
दिक्कत नहीं हुई. इस कार्रवाई से लगभग
ढाई सौ की आबादी प्रभावित हुई है. कई लोग अब पड़ोसियों के घरों और सामुदायिक भवन में शरण
लिए हुए हैं. रेलवे टीम ने शुक्रवार शाम को ही लोगों
को माइक से चेतावनी देते हुए अपने घर का सामान हटाने को कहा था. बुल्डोजर चलने से
पहले ही ग्रामीणों ने अपना जरूरी सामान निकाल लिया था. बताया गया कि 6-7
घर पहले ही रेलवे द्वारा तोड़े जा चुके
थे. गौरतलब है कि रेलवे द्वारा ग्रामीणों को
कई बार नोटिस
दिया गया था. प्रभावित ग्रामीणों ने धनबाद डीसी को पत्र लिखकर पुनर्वास की मांग की थी. डीसी के निर्देश पर एग्यारकुण्ड सीओ
कृष्ण कुमार मरांडी ने भूमि आवंटित कर बसाने की पहल की थी, लेकिन अब तक उन्हें
पुनर्वास नहीं मिला. इस अभियान का नेतृत्व आसनसोल रेल डिवीजन के सेक्शन इंजीनियर शिव कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल लगभग 40 मीटर तक अतिक्रमण हटाया गया है, ताकि संवेदक जल्द से
जल्द फ्रेट कॉरिडोर लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर सके. ज्ञात हो कि कुमारधुबी रेलवे
स्टेशन के समीप फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना
के तहत पहले भी दर्जनों घर तोड़े जा चुके हैं. कार्रवाई के दौरान रेलवे पुलिस की भारी तैनाती रही, हालांकि स्थानीय
पुलिस मौके पर नहीं दिखी.