रांची. झारखंड हाईकोर्ट में आजसू के पूर्व विधायक लंबोदर महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए एक जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका गढ़वा के निवासी उपेंद्र कुमार ने दायर की है.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि लंबोदर महतो ने विभिन्न स्रोतों से अत्यधिक संपत्ति अर्जित की है और अपने रिश्तेदारों के माध्यम से भी निवेश किया. प्रार्थी के अनुसार, महतो के रिश्तेदार राजेश कुमार ने रांची के ऐदलहातू में तीन करोड़ से अधिक का मकान बनाया है.

इसके अलावा याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि लंबोदर महतो ने पहले अंचलाधिकारी के पद पर रहते हुए और अपने ससुर तथा पत्नी के साथ मिलकर 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की. प्रार्थी के अनुसार महतो का तीन मंजिला मकान रांची के लोआडीह में है, उनके पास दो प्लॉट और कसमार में चार एकड़ जमीन है. इसके अलावा उनके पास कई अन्य स्थानों पर संपत्ति भी है.

याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि लंबोदर महतो ने 79 लाख रुपये की किताबें विधायक मद से खरीदी हैं, जो बाजार मूल्य से अत्यधिक कीमत पर थीं. प्रार्थी ने यह भी कहा कि महतो ने अपने चुनावी हलफनामे में कई संपत्तियों का जिक्र नहीं किया है.

याचिका में झारखंड सरकार, पुलिस महानिदेशक, एसीबी और आयकर विभाग को प्रतिवादी बनाया गया है और जांच की मांग की गई है.

इस याचिका पर अब झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी और इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी.