मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से दुर्गा पूजा समितियों की मुलाकात, दुर्गोत्सव 2025 की तैयारियों पर हुई चर्चा
झारखंड की राजधानी
रांची में आगामी दुर्गोत्सव 2025
की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री श्री
हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक
आयोजित हुई. इस बैठक में महानगर दुर्गा पूजा
समिति, जिला
दुर्गा पूजा समिति और श्री महावीर मंडल रांची के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से
मुख्यमंत्री से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों
ने मुख्यमंत्री को बताया कि दुर्गा पूजा के समय राज्य सरकार और जिला प्रशासन
द्वारा बिजली, पानी
की आपूर्ति और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में हर वर्ष पूजा समितियों को बेहतर सहयोग मिल रहा
है. बैठक के दौरान
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को मां दुर्गा की प्रतिमा,
चुनरी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित
किया तथा उन्हें सपरिवार पूजा पंडालों में आने और माता रानी के दर्शन करने हेतु
आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री श्री
हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी
राज्य सरकार और जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा ताकि दुर्गोत्सव शांति और
सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके. मुख्यमंत्री ने आगे
कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता रांची को एक मॉडल
शहर के
रूप में विकसित करने की है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छता, जल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था और यातायात प्रबंधन
जैसे मुद्दों पर विशेष कार्य योजना के साथ काम कर रही है. इस अवसर पर रांची के
उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री, डीआईजी
सह-वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा, महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष
डॉ. अजीत सहाय, जिला
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री विक्की यादव, महावीर मंडल के अध्यक्ष श्री जय सिंह
यादव, एचईसी दुर्गा पूजा
समिति के संरक्षक श्री सागर कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित
थे.
इस वर्ष भी रांची और आसपास के क्षेत्रों
में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 157 पूजा पंडालों में भव्य दुर्गोत्सव
का आयोजन किया जाएगा और तैयारी अंतिम चरण में है.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पिछले कुछ
वर्षों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आयोजन संबंधी विषयों पर चर्चा करने की परंपरा
शुरू हुई है, जो
बहुत ही सराहनीय और सकारात्मक कदम है.
उन्होंने निर्देश दिया कि पूजा समितियों
और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल बनाए रखते हुए सभी आयोजन व्यवस्थित
ढंग से किए जाएं.
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे
सरकार के साथ सहयोग करते हुए रांची को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दें.