लोहरदगा: सेन्हा प्रखंड में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. जिला उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम ने चितरी डांडू स्थित कोयल नदी घाट पर छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया. अचानक हुई इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. कई चालक पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर नदी पार भाग निकले. जब्त वाहनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचना भेज दी गई है.

थाना प्रभारी वारिस हुसैन ने स्पष्ट कहा,
"कोयल नदी घाट सहित पूरे सेन्हा प्रखंड में अवैध खनन पर सख्त नजर है. किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले दिनों में लगातार छापेमारी अभियान चलेगा. कानून तोड़ने वाले जेल की हवा खाएंगे."

उन्होंने आगे कहा कि एनजीटी का आदेश 15 अक्टूबर तक लागू है. ऐसे में इस दौरान यदि किसी ने खनन करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. आदेश की अवहेलना करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से बालू माफियाओं में भारी दहशत और बेचैनी का माहौल है. प्रशासन का दावा है कि क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई तेज़ी से जारी रहेगी.