साहेबगंज: नाबालिग लड़की का अपहरण, शादी की नियत से ले गया रिश्तेदार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
साहेबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग
लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू अंसारी,
निवासी हबीबपुर (नगर थाना क्षेत्र), को गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया है. मामले में नाबालिग की मां ने थाना में
आवेदन देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी. आवेदन में कहा गया कि शनिवार
देर रात करीब बारह बजे परिवार के लोग घर के बगल में आयोजित एक समारोह में गए थे.
उसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर घर में अकेली मौजूद नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने
साथ ले गया. पीड़िता के बयान और परिजनों की शिकायत
पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ने टीम बनाकर छापेमारी की और आरोपी को हिरासत में लिया.
बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गौरतलब है कि आरोपी राजू अंसारी पहले से
शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. उसकी पत्नी ने भी साहेबगंज नगर थाना में
दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पत्नी का आरोप है कि शादी वर्ष 2017 में
हुई थी और उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है. पुलिस ने बताया कि अपहरण और दहेज
प्रताड़ना दोनों मामलों की जांच जारी है. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और
आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.