साहेबगंज: पड़ोसी की पत्नी के प्रेमजाल और बदले की आग ने जन्म दिया गोलीकांड, आरोपी गिरफ्तार
साहेबगंज जिले के
बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में बुधवार देर शाम
एक गंभीर घटना सामने आई. एक युवक ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग बदरूल
अंसारी पर गोली चलाई, जिससे
वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बरहेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी आलम अंसारी को गिरफ्तार कर
न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने गुरुवार को बरहेट
थाना में प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन किया. उन्होंने बताया कि आरोपी और
पीड़ित दोनों पड़ोसी हैं. पूछताछ में आरोपी आलम अंसारी ने बताया कि 2019 में उसने शादी की थी और उसका एक बच्चा
भी है. उस समय बदरूल अंसारी का बड़ा बेटा अजहरुद्दीन
अंसारी उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर निकाह कर लिया था. आलम
अंसारी ने बताया कि जब उसका बच्चा छह महीने का था और अजहरुद्दीन अंसारी का बेटा
उसे “मां” कहकर बुलाता था, तब पुरानी यादें ताजा हो गईं और बदले की
भावना उसके दिल में सुलगने लगी. इसी कारण बुधवार की रात्रि उसने नमाज पढ़ने जा रहे बदरूल अंसारी पर गोली चलाई. हालांकि
गोली का निशाना चूक गया और बदरूल अंसारी फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. बरहेट
थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में गठित
छापामारी दल ने आरोपी को देसी कट्टा, मोबाइल और बाइक सहित गिरफ्तार किया.
इस मामले में बरहेट थाना में थाना
कांड संख्या 135/25 के
तहत चार नामजद आरोपियों – आलम
अंसारी, लियाकत अंसारी,
जब्बार अंसारी और सैफुद्दीन अंसारी –
के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी
दल में एसआई असीम कुजूर, एएसआई अशोक सिंह, एएसआई रघुवीर और थाना के अन्य
सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर
मामले का समाधान किया गया है. अब
मामला अदालत में विचाराधीन है और जांच पूरी होने के बाद न्यायिक प्रक्रिया के तहत
सभी आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.