रांची विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह गुरुवंदन पर्व का भव्य आयोजन – 2025
रांची विश्वविद्यालय
के आर्यभट्ट सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह 'गुरुवंदन पर्व' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का
उद्घाटन कुलपति डॉ. धरमेंद्र कुमार सिंह,
कुलसचिव, प्रॉक्टर, सीसीडीसी और डीएसडब्ल्यू द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर
पुष्पांजली अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर किया गया. समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए
पीएफए म्यूजिक और नृत्य विभाग के छात्रों ने राष्ट्रगान और कुलगीत की प्रस्तुति दी. कुलपति डॉ. धरमेंद्र
कुमार सिंह ने कहा: ·
"रांची
विश्वविद्यालय में सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान की गौरवशाली परंपरा 'गुरूवंदन पर्व' से मैं अभिभूत हूं." ·
"गुरू
दीपक की तरह होता है, जो
स्वयं जल कर प्रकाश फैलाता है." ·
"शिक्षा
किसी राष्ट्र के उत्थान और विकास का आधार है." ·
उन्होंने
सेवानिवृत शिक्षकों से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय में कम से कम एक विषय का
अध्यापन अवश्य करें. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई
जाएंगी. कुलपति
ने अपने गुरु डा. मिथिलेश कुमार सिंह को याद करते हुए
शिक्षा और संस्कार के महत्व पर जोर दिया और कहा कि नेल्सन मंडेला के अनुसार किसी
राष्ट्र का उत्थान केवल शिक्षा से ही संभव है. इस अवसर पर
विश्वविद्यालय ने सेवानिवृत शिक्षकों को शॉल
और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. सम्मानित शिक्षकों
में शामिल थे: ·
अर्थशास्त्र
विभाग – डॉ. वंदना ·
भूगोल
विभाग – डॉ. राजेश कुमार लाल,
लक्ष्मण साहू, अजय कुमार शर्मा ·
राजनीतिक
विज्ञान – डॉ. बागेश चंद्र
वर्मा ·
एंथ्रोपोलॉजी
– डॉ. रामकुमार प्रसाद ·
साइकोलॉजी
– दीप नारायण जायसवाल ·
पीजी
बॉटनी – डॉ. आर.के. झा ·
पीजी
संस्कृत – डॉ. उषा टोप्पो ·
पीजी
अंग्रेजी – डॉ. पूनम निगम सहाय ·
पीजी
मैथमैटिक्स – डॉ.
आशालता केसरी, डॉ.
विजय कुमार, डॉ.
पीके अधिकारी ·
कुडुख
विभाग – श्री सोमरा उरांव ·
अन्य
सम्मानित शिक्षक – रजनी
टोप्पो, डॉ. समर सिंह,
जेमिनी कुल्लू, डॉ. मेरी, डॉ. सविता कार्यक्रम में शिक्षा
के महत्व पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई,
जिसमें देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई फूले के योगदान को दर्शाया
गया. कार्यक्रम
में रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा
प्रकाशित कैम्पस पत्रिका 'परिमल' का लोकार्पण भी किया गया. समारोह का संचालन उपनिदेशक डॉ. स्मृति सिंह ने किया. उपस्थित
प्रमुख पदाधिकारी: ·
रजिस्ट्रार
– डॉ. जी.सी. साहु ·
सीसीडीसी
– डॉ. पीके झा ·
डीएसडब्ल्यू
– डॉ. सुदेश साहु ·
डीआर
वन – डॉ. प्रीतम कुमार ·
प्रॉक्टर
– डॉ. मुकुंद चंद्र
मेहता ·
डिप्टी
डायरेक्टर सीवीएस – डॉ.
स्मृति सिंह ·
अन्य
वरिष्ठ अधिकारी – डॉ.
हीरानंदन झा, डॉ.
जी.सी. झा, डॉ. विनोद नारायण,
डॉ. आशीष कुमार झा, डॉ. कंजीव लोचन रांची विश्वविद्यालय
के सभी कार्यक्रमों, शिक्षक
सम्मान और सांस्कृतिक गतिविधियों की ताजा जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को
फॉलो करें.
इसके अलावा पीएफए थियेटर विभाग के
निर्देशन में स्किट "आये
ना बालम वादा करके" और पीएफए म्यूजिक विभाग के छात्रों
द्वारा नागपुर कर कोरा गाने की प्रस्तुति दी
गई, जिसने सभा को
मंत्रमुग्ध कर दिया.
सभी विभागों के हेड, डीन, प्राध्यापक और छात्रगण भी समारोह में
उपस्थित रहे.