प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात कर सिल्ली प्रखंड के पतराहातु स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने की मांग रखी.

जनता की वर्षों पुरानी मांग

पतराहातु स्वास्थ्य केंद्र पिछले 35-40 वर्षों से संचालित हो रहा है. यह केंद्र सिल्ली-बुंडू रोड पर स्थित है और आसपास के पंचायतोंबंता, हजाम, दोवाडु, बसंतपुर, विनवाडीह और लोवाहातुकी लगभग 70,000 की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराता है.

भौगोलिक महत्व

यह स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली, राहे और सोनहातू प्रखंडों के मध्य स्थित है. यहां प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय, इंटर महाविद्यालय, बैंक और अन्य सरकारी संस्थान भी मौजूद हैं. सिल्ली प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी 16 किमी, राहे से 15 किमी और सोनहातू से 16 किमी है.

मंत्री की सहमति और असर

स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि इस वित्तीय वर्ष में ही इस केंद्र को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाएगा. मंत्री की घोषणा के बाद पांच परगना क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.


झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं और विकास योजनाओं से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और इस ख़बर को अधिक से अधिक शेयर कर ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जागरूकता फैलाएं.