कांग्रेस का रघुवर दास पर हमला: भाजपा पेसा कानून पर आदिवासियों को गुमराह कर रही है राकेश सिन्हा

रांची, 10 सितंबर 2025. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पेसा कानून पर दिये गये बयान पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने तीखा हमला बोला.

उन्होंने कहा कि सत्ता से अपदस्थ होने के बाद पूरी भाजपा आदिवासी समाज को गुमराह करने और राजनीतिक लाभ उठाने में जुट गई है. राकेश सिन्हा ने सवाल उठाया कि यदि भाजपा को आदिवासियों की इतनी ही चिंता थी तो 2014 से 2019 के कार्यकाल में रघुवर दास ने पेसा कानून पर कोई निर्णय क्यों नहीं लिया.

CNT/SPT और सरना धर्म कोड पर भी सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में CNT/SPT एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर राजभवन भेजा था, जो आदिवासी समाज के अधिकारों के खिलाफ था. साथ ही जब कांग्रेस सरकार ने विधानसभा से arna धर्म कोड पारित कराया तो भाजपा के 9 सांसद और 2 मंत्री मिलकर भी इसे केंद्र सरकार से पारित नहीं करा पाए.

भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप

राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य आदिवासी स्वशासन नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर सत्ता पाना है. यही पार्टी कभी आदिवासियों को ईसाई बताकर उनकी नागरिकता और अधिकारों पर सवाल उठाती रही है और अब पेसा को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

कांग्रेस का पक्ष

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासी अस्मिता, भाषा, संस्कृति और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है. यूपीए सरकार के दौरान वन अधिकार कानून लागू कर आदिवासी समाज को सशक्त बनाया गया था. जबकि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के हित में इस कानून को कमजोर करने का काम किया.

महागठबंधन की सरकार का रुख

उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार पेसा नियमावली को लेकर गंभीर है और इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

Call to Action

👉 झारखंड की राजनीति, आदिवासी अधिकारों और पेसा कानून से जुड़ी हर बड़ी अपडेट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और इस ख़बर को शेयर करें ताकि अधिक लोग तथ्य जान सकें.