रामगढ़: शराबी बेटे से परेशान पिता ने कुल्हाड़ी से कर दी बेटे की हत्या, खुद भी घायल | बड़गांव मामला
रामगढ़ जिले के बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव
स्थित जायसवाल मुहल्ले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना घटी.
यहां शराब की लत से परेशान एक पिता ने गुस्से में अपने बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या
कर दी. घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. जानकारी
के अनुसार मृतक की पहचान संगीत जायसवाल (उम्र
लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है.
वह आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आता था और घरवालों से विवाद करता था. बीती
रात भी वह शराब के नशे में घर आया और पिता शुशील
जायसवाल से किसी छोटी सी बात पर झगड़ा करने लगा. बात
बढ़ने पर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई. इसी दौरान गुस्से में
आकर पिता ने कुल्हाड़ी से बेटे पर हमला कर दिया. घटना में बेटा गंभीर रूप से घायल
हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. झगड़े के दौरान पिता भी घायल हो गए जिन्हें
इलाज के लिए रांची अस्पताल रेफर किया गया है. घटना
की सूचना मिलते ही घाटों ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय
लोगों का कहना है कि संगीत जयसवाल की शराब की लत ने परिवार को पहले से ही परेशान
कर रखा था. आए दिन वह नशे में झगड़ा करता था. अंततः यह घरेलू विवाद खून-खराबे में
बदल गया.