पलामू (झारखंड): तरहसी प्रखंड पंचायत की राजनीति एक बार फिर विवादों में घिर गई है. मौजूदा उप प्रमुख अजय कुमार सिंह पर घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं. पंचायत समिति के सात सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

क्या हैं आरोप?

पूर्व प्रमुख प्रिया कुमारी, जिन्हें पहले अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद से हटाया गया था, ने 13 अगस्त 2025 को प्रपत्र (क) नियम तीन के तहत प्रस्ताव पेश किया.
आरोप है कि:

·         उप प्रमुख अजय कुमार सिंह ने प्रमुख की शक्ति मिलने के बाद तानाशाही रवैया अपनाया.

·         पंचायत समिति सदस्यों का सम्मान नहीं किया और पांच प्रतिशत घूस की मांग की.

·         तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) बालेश्वर राम के साथ मिलीभगत कर 22 लाख से अधिक की अवैध निकासी की.

·         कार्यकारिणी की बैठक बगैर बुलाए ही 11 योजनाओं को स्वीकृत कर लाखों रुपए निकाल लिए.

·         लाभुक समिति के चयन में धांधली और कई योजनाओं का पैसा बिना काम कराए ही निकासी कर ली गई.

अविश्वास प्रस्ताव में किनका समर्थन?

प्रिया कुमारी के अलावा, पंचायत समिति के छह अन्य सदस्य
उदय बैठा, रकीबा बीबी, शारदा देवी, कुंती देवी, सिरिस्ता भुइयां और विनायक साव ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया है.
गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सिर्फ चार सदस्यों की आवश्यकता होती है, जबकि इसे सात सदस्यों का समर्थन मिला.

उप प्रमुख ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

उप प्रमुख अजय कुमार सिंह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उनका कहना है कि:

·         हाईकोर्ट के आदेश पर प्रिया कुमारी को प्रमुख पद से हटाया गया था.

·         पद से हटाए जाने के बाद से ही वे झूठे आरोप लगाती आ रही हैं.

·         वित्तीय अनियमितता और घोटाले से जुड़े सभी दावे बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश हैं.

क्यों है मामला अहम?

तरहसी पंचायत की राजनीति में यह पहला मौका नहीं है जब अविश्वास प्रस्ताव सामने आया हो. पूर्व में प्रिया कुमारी को भी अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया था और अजय कुमार सिंह को प्रमुख की शक्तियाँ दी गई थीं. अब उन्हीं पर गंभीर आरोप लगने से पंचायत की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.