पलामू जिले के तरहसी प्रखंड मुख्यालय स्थित बेदानी चौक पर शुक्रवार को आरोग्य अमृत तुल्य चाय दुकान का भव्य शुभारंभ किया गया. यह दुकान चाय प्रेमियों के लिए एक खास अवसर साबित होगी, क्योंकि यहां विशेष स्वाद वाली और स्वास्थ्यवर्धक चाय उपलब्ध कराई गई है.

उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम एक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. दुकान संचालक ने बताया कि आरोग्य अमृत तुल्य चाय केवल स्वाद के लिए नहीं, बल्कि स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखकर बनाई गई है. खास जड़ी-बूटियों, दूध और चायपत्ती के संतुलित मिश्रण से बनी यह चाय शरीर को ताजगी और स्फूर्ति प्रदान करती है.

देशभर में अमृत तुल्य चाय की विशेष पहचान है और अब वही स्वाद शहरवासियों को अपने ही इलाके बेदानी चौक पर मिलेगा. उद्घाटन अवसर पर आने वाले मेहमानों को मुफ्त चाय की चुस्की भी परोसी गई.

आयोजकों ने बताया कि दुकान को आधुनिक और आकर्षक रूप दिया गया है, जहां मित्र और परिवार बैठकर आनंद उठा सकते हैं. स्थानीय नागरिकों में इस नई दुकान को लेकर खास उत्साह देखा गया. कई लोगों ने कहा कि लंबे अरसे से बेदानी चौक पर एक अच्छी चाय की दुकान की कमी महसूस की जाती थी, जिसे अब आरोग्य अमृत तुल्य चाय पूरी करेगी.

यह दुकान अब तरहसी के लोगों के लिए नए आकर्षण का केंद्र बन गई है, जहां स्वास्थ्य और स्वाद का अनूठा संगम मिलेगा.