गोड्डा. जिले के मेहरमा प्रखंड के सिंघाड़ी पंचायत सचिवालय में सोमवार को झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महिला समूहों की दीदियों के साथ बैठक की. बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल हुईं.

महिलाओं का हौसला बढ़ाया

मंत्री ने महिला समूहों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार लगातार योजनाएँ चला रही है, जिससे महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी.

JSLPS योजनाओं पर चर्चा

बैठक में JSLPS (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के अंतर्गत चल रही स्वरोजगार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि समूह से जुड़ी महिलाएँ स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार की आय बढ़ाने के साथ समाज में भी मिसाल कायम कर सकती हैं.

महिलाओं की समस्याएँ सामने आईं

इस दौरान महिला समूहों की दीदियों ने रोजगार, ऋण सुविधा, विपणन व्यवस्था और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ साझा कीं. मंत्री ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी महिला की समस्या को अनसुना नहीं किया जाएगा.

महिलाओं का सशक्तिकरण ही सामाजिक परिवर्तन

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण ही असली सामाजिक परिवर्तन का आधार है. उन्होंने कहा
यदि महिलाएँ आत्मनिर्भर होंगी, तो पूरा समाज आत्मनिर्भर होगा.

उन्होंने महिलाओं से समूह आधारित कार्यों में अधिक भागीदारी करने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया.

अधिकारी भी रहे मौजूद

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि हर कदम पर महिलाओं को सहयोग मिलेगा.

मंत्री ने की सराहना

मंत्री ने मेहरमा प्रखंड की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ की महिलाएँ मेहनत और लगन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह क्षेत्र महिला प्रयासों से विकास का आदर्श मॉडल बनेगा.