लोहरदगा में युवती ने मोबाइल टावर पर चढ़कर की आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने किया बचाव
लोहरदगा के सोबरान टोली में शुक्रवार को एक
सनसनीखेज घटना हुई, जब
27 वर्षीय ज्योति कुमारी ने अपने प्रेमी के
साथ विवाद के बाद गुस्से में मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. स्थानीय
लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. थाना
प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और
स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक युवती को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. अंततः
ज्योति को सुरक्षित नीचे उतारा गया. ज्योति
कुमारी पतरातू चंहो, रांची
की निवासी हैं और लंबे समय से धर्मेंद्र
प्रजापति के साथ प्रेम संबंध में थीं. किसी बात को लेकर विवाद हुआ और
आहत होकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया. सुरक्षित
नीचे उतरने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला
थाना को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि ज्योति कुमारी और उसके
प्रेमी के बीच पहले से ही महिला थाना में मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस दोनों से
गहन पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.