बालूमाथ संघमित्रा क्षेत्र के मगध कोल माइंस का दौरा शुक्रवार को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने किया. मौके पर मगध महाप्रबंधक नृर्पेंद्र नाथ एवं सीसीएल सीएमडी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया.

मंत्री ने माइंस की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया और सीएसआर फंड से होने वाले विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी महाप्रबंधक नृर्पेंद्र नाथ से प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने कोयला उत्पादन और डिस्पैच के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास और स्थानीय रोजगार बढ़ाने पर जोर दिया.

मंत्री द्वारा किए गए वितरण और नियुक्ति

·         25 विस्थापित रैयतों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

·         प्रशिक्षित महिलाओं को 10 सिलाई मशीन और झारखंडी वस्त्र, मांदर आदि सामग्री प्रदान की गई.

·         15 कॉन्ट्रैक्टर एम्पलाइज को आर.ओ. पानी सप्लाई मशीन वितरित की गई.

मौके पर बालूमाथ थाना पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात रही. इसके अलावा सीसीएल सीएमडी नीलेंद्र कुमार सिंह, MOC वीरा रेड्डी, BCCL मनोज कुमार अग्रवाल, PM प्रसाद (Director), Addl Secretary MOC मनोज कुमार झा, परियोजना पदाधिकारी सदाला सतनारायण, और BPR आउटसोर्सिंग कंपनी के GM श्रीनिवासन रेड्डी समेत सीसीएल कर्मी एवं सुरक्षा कर्मचारी उपस्थित रहे.

मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस दौरे के दौरान स्थानीय विकास, रोजगार सृजन और महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने पर जोर दिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सतत और प्रभावी विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएं.