जामताड़ा जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा ने सोमवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत पोटोदिया धर्मशाला, दुमका रोड से निकली बाइक रैली से हुई, जो कोर्ट रोड होते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी के आवास तक पहुंची. वहां मंत्री जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा गया.

डीलरों ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 तक 9 माह का कमीशन और ग्रीन कार्ड का 22 माह का कमीशन अब तक भुगतान नहीं हुआ है. चूंकि यही कमीशन उनकी आय का एकमात्र साधन है, इसके अभाव में विक्रेताओं को परिवार का भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई, माता-पिता की दवा और दुकान संचालन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

साथ ही वर्ष 2024 में उपलब्ध कराई गई 2G पॉश मशीनें अब खराब स्थिति में हैं. जबकि मंत्री ने 15 जनवरी 2025 को आश्वासन दिया था कि 15 फरवरी 2025 तक 5G ई-पॉश मशीनें उपलब्ध करा दी जाएंगी, परंतु सितंबर 2025 तक भी यह वादा पूरा नहीं हुआ.

डीलरों ने यह भी मांग की कि वर्तमान स्मार्ट PDS मशीन में NFSA और JSFSS के लिए अलग-अलग लॉगिन की समस्या को खत्म किया जाए और वितरण कार्य एक ही लॉगिन से किया जाए, ताकि कार्य सुचारू रूप से चल सके और उपभोक्ताओं को परेशानी न हो.

मांग पत्र सौंपने के बाद रैली कोर्ट रोड से जामताड़ा बाजार होते हुए कम्नाइन बिल्डिंग, उपायुक्त कार्यालय समीप शिशु बगान तक पहुंची. वहां धरना प्रदर्शन और बैठक आयोजित की गई. सभा को विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया.

जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने जिला पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले के हड़ताल का समर्थन भी किया और कहा कि सभी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी गई हैं.

मांग पत्र की प्रतिलिपि निम्नलिखित को भी भेजी गई है:

·         माननीय विधानसभा अध्यक्ष, झारखंड सरकार

·         माननीय खाद्य आपूर्ति मंत्री, झारखंड सरकार

·         माननीय खाद्य सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग

·         निदेशक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग