मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सौंपे नियुक्ति पत्र, किया झारखंड पर्यटन के लोगो और वेबसाइट का शुभारंभ
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त
सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित समारोह में नगर विकास एवं आवास
विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से कहा कि वे पूरी निष्ठा और
कुशलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें,
ताकि नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले
लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा और सेवाएं मिल सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का सर्वांगीण विकास सरकार की प्रतिबद्धता है और नियुक्तियों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव से शहरों की
ओर बढ़ते पलायन के कारण नगरीय क्षेत्रों का विस्तार तेजी से हो रहा है. यदि शहरों
को बिना योजना के फैलने दिया गया तो कई समस्याएँ सामने आएंगी. इसलिए आवश्यक है कि
शहरों का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो,
ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दी जा
सकें. समारोह में मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन एवं झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDCL) के
लोगो और वेबसाइट का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्यटन की
अपार संभावनाएं हैं. प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत को देश-दुनिया के पटल
पर पहचान दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा
देने से न सिर्फ राज्य की
अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि रोजगार
के नए अवसर भी सृजित होंगे.
इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण इलाकों में भी सकारात्मक
प्रभाव पड़ेगा. समारोह
के विशेष आकर्षण इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री
श्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, मुख्य सचिव श्रीमती
अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, विभागीय सचिवगण तथा
अन्य गणमान्य उपस्थित थे.