हजारीबाग शहरवासियों को अगले तीन दिनों तक पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है. दरअसल, छड़वा डैम से होने वाली शहरी जलापूर्ति प्रभावित हो गई है. गुरुवार सुबह सप्लाई के समय कल्लू चौक के पास बिजली विभाग की अंडरग्राउंड केबलिंग के दौरान 400 mm Dia की मेन पाइप क्षतिग्रस्त हो गई.

पाइपलाइन में लीकेज होने से खिरगांव जलमीनार, बिहारी गर्ल स्थित जलमीनार और कोलंबस जलमीनार तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. जैसे ही यह जानकारी नगर निगम को मिली, जलापूर्ति शाखा की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया.

नगर निगम ने जानकारी दी है कि तीन जलमीनारों में आपूर्ति बाधित रहेगी, लेकिन अन्य तीन जलमीनार पीटीसी जलमीनार, इंद्रपुरी जलमीनार और बस स्टैंड जलमीनार से पानी की सप्लाई सामान्य रूप से जारी रहेगी.

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि अगले तीन दिनों तक पानी का सदुपयोग और बचत करें. मरम्मती कार्य तेजी से किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जलापूर्ति जल्द ही सुचारू हो जाएगी.