हजारीबाग पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई से अपहरण कांड में बड़ी सफलता हासिल की है. बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करसो से अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहृत सौरभ कुमार को पुलिस ने मात्र 4 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया और एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया.

पुलिस को सूचना मिली कि अपराधियों ने सौरभ कुमार का अपहरण कर उसके पिता के मोबाइल नंबर पर कॉल कर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. सूचना मिलते ही बरही थाना में मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया.

तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी की और रात करीब 1:45 बजे गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से सौरभ कुमार को मुक्त करा लिया. इस दौरान अपहरणकर्ता अरुण कुमार उर्फ अरुण पाठक (उम्र 37 वर्ष, निवासी तेलो, थाना चंद्रपुरा, जिला बोकारो) को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अपराधी के पास से रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया.

इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पु.अ.नि. नरेन्द्र कुमार पांडेय, कपुल दीपक नाग, रूपलाल यादव, सुशील कुमार, आरक्षी आलोक पांडेय (तकनीकी शाखा, हजारीबाग) और बरही थाना सशस्त्र बल शामिल रहे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीछा करने के क्रम में अंधेरे में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ाने में सफल रहे.

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है और घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.