गढ़वा जिले में शहरी प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देश पर अंचल अधिकारी सफी आलम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

इस अभियान के तहत सरस्वतीया नदी के किनारे गढ़देवी मंदिर के पास बने पुल से लेकर नगवां मोहल्ले के पुल तक फैले अवैध कब्जों को हटाया गया. प्रशासन ने सार्वजनिक भूमि पर बने कई अस्थायी और पक्के ढांचों को तोड़ते हुए लोगों को स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अंचल अधिकारी सफी आलम ने मौके पर कहा:
"सरकारी भूमि आमजन की सुविधा और सार्वजनिक उपयोग के लिए है. किसी भी व्यक्ति को इस पर अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं है. यदि कहीं अतिक्रमण होता है, तो लोग इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें."

इस दौरान नगर परिषद गढ़वा और अंचल कार्यालय के कई पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की.

अभियान के बाद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहरी क्षेत्रों में सड़क, नदी-नाला और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले दिनों में भी नगर विकास और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे.