देवघर: कांग्रेस संगठन सृजन 2025 अभियान में मुख्य पर्यवेक्षक मलेंद्र राजन का दौरा
देवघर जिला कांग्रेस
कमिटी में संगठन सृजन 2025 अभियान के तहत गतिविधियां जोर पकड़ चुकी हैं.
तीन दिनों के अंतराल के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा
नियुक्त मुख्य पर्यवेक्षक हिमाचल प्रदेश के
इंदौरा विधायक मलेंद्र राजन देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत
जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश व जिला बीस सूत्री
उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय के नेतृत्व में किया
गया. स्वागत करने वालों में मणिशंकर, महासचिव दिनेश कुमार मंडल, विवेक मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,
कृष्ण सिंह सहित कई कांग्रेसजन मौजूद
रहे. देवघर आगमन के बाद
श्री राजन सीधे होटल वैद्यनाथ बिहार पहुंचे और नगर
कांग्रेस कमिटी की बैठक में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि केसरी ने की. बैठक में
पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों
और सभी वार्ड अध्यक्षों ने संगठन को मजबूत और व्यापक बनाने पर विस्तार से चर्चा की. मुख्य पर्यवेक्षक मलेंद्र राजन, प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय दुबे
और सुरेन राम ने क्रमवार सभी
नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद कर नए जिलाध्यक्ष के
चयन को लेकर रायशुमारी की. पर्यवेक्षकों ने पदाधिकारियों से नाम का प्रस्ताव भी
लिया. बैठक को संबोधित करते
हुए श्री राजन ने कहा— “कांग्रेस
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी के निर्देश पर पूरे
देश में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है. पहले चरण में प्रखंड स्तर पर बैठकें
कर संगठन की मजबूती का आकलन हुआ, अब
दूसरे चरण में रायशुमारी की जा रही है. हमारा लक्ष्य है कि देवघर जिला कांग्रेस को
एक जमीनी नेता के नेतृत्व में खड़ा किया जाए, जो जनता की आवाज बने और कांग्रेस की
विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाए.” उन्होंने
आगे कहा कि राहुल गांधी की मुहिम से भाजपा की नफरत और विभाजनकारी राजनीति का
पर्दाफाश हो रहा है और आने वाले समय में कांग्रेस एक मजबूत विकल्प के रूप में
सामने आएगी. प्रदेश पर्यवेक्षक अजय दुबे
ने कहा कि संगठन को
आगे बढ़ाने के लिए सभी की राय से ऐसा जिलाध्यक्ष चुना जाएगा जो नीतियों और
सिद्धांतों पर कायम रहकर निष्ठा से काम करे.
वहीं, पर्यवेक्षक सुरेन
राम ने
अपील की कि सभी कार्यकर्ता निष्पक्षता और ईमानदारी से नाम प्रस्तावित करें ताकि
संगठन को सशक्त करने वाला जिलाध्यक्ष मिल सके.