देवघर में अतिक्रमण पर नगर निगम का डंडा | टावर चौक से मंदिर मोड़ तक चला अभियान
देवघर नगर निगम ने शुक्रवार को
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. सुबह से ही टावर चौक, आज़ाद चौक और मंदिर
मोड़ तक सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया. भारी पुलिस बल
की मौजूदगी में यह अभियान पूरी सख्ती के साथ संपन्न किया गया. नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे बनाए गए
अवैध निर्माण, अस्थायी दुकानें और ठेलों को हटाया. फुटपाथ पर कब्जा जमाए
लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अचानक
हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों और राहगीरों में हलचल मच गई. कई दुकानदारों ने खुद
ही अपना सामान समेट लिया, जबकि कुछ को बलपूर्वक हटाया गया. निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कदम
लगातार मिल रही शिकायतों और जाम की समस्या को देखते हुए उठाया गया है. अतिक्रमण की
वजह से मुख्य मार्गों पर आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि यह
अभियान आगे भी जारी रहेगा और सड़क या फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं
जाएगा. स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत
किया और कहा कि इससे सड़कें चौड़ी होंगी और जाम की समस्या से राहत मिलेगी. हालांकि, छोटे दुकानदारों ने
असंतोष जताते हुए मांग की कि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करे. नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से शहर
में स्पष्ट संदेश गया है कि अब अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए
जाएंगे.