बाघमारा: ईस्ट बसुरिया आउटसोर्सिंग में मौत का खेल, कोयला खदान हादसे में युवक की मौ#त
बाघमारा: ईस्ट बसुरिया आउटसोर्सिंग
में मौत का खेल, कोयला
खदान हादसे में युवक की मौत धनबाद जिले के बाघमारा इलाके से इस
वक्त अफरा-तफरी का माहौल है. ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र स्थित खेमका कैरियर्स
आउटसोर्सिंग में कोयला चुनने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दर्दनाक घटना में एक
युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो
लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान ईस्ट बसुरिया सात नंबर
निवासी छोटू भुइया के रूप में हुई है. हादसे में उनके पड़ोसी बाघा भुइया गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके पैर में गहरी चोट आई है. वहीं पूजा कुमारी नाम की महिला, जो एक नंबर कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही हैं, गंभीर रूप से जख्मी हुईं. स्थानीय लोगों ने घायल
महिला को किसी तरह बचाकर धनबाद
एसएसएनएमसीएच अस्पताल
पहुँचाया, जहाँ उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही
है. ग्रामीणों का आक्रोश हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण शव को
लेकर घर पहुँचे और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए. ग्रामीणों का आरोप है कि
आउटसोर्सिंग कंपनियों की लापरवाहियों और खनन में मनमानी के कारण आए दिन निर्दोष
मजदूरों की जान जा रही है. जिला परिषद सदस्य का बयान जिला परिषद सदस्य इसराफ़िल लाला ने हादसे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ
कहा – “इस मौत
का सीधा जिम्मेदार आउटसोर्सिंग प्रबंधन है. इलाके में सुरक्षा मानकों की धज्जियाँ
उड़ाई जा रही हैं और मजदूरों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. सवाल यह है कि कब तक
मौत का यह सिलसिला चलता रहेगा और कब तक जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे बैठा रहेगा.” सवालों के घेरे में आउटसोर्सिंग यह हादसा एक बार फिर से खदानों में
हो रही सुरक्षा लापरवाही और आउटसोर्सिंग
कंपनियों की मनमानी पर सवाल
खड़े करता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की
जाए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.