धनबाद लॉ कॉलेज में दो गुटों में भिड़ंत, आधा दर्जन छात्र घायल
धनबाद: बुधवार को धनबाद लॉ
कॉलेज में अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब दो गुटों के छात्रों के बीच झड़प हो गई. इस घटना में करीब
आधा दर्जन छात्र घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर
अस्पताल भेजा गया, जहां
उनका उपचार चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के
अनुसार, कॉलेज प्रिंसिपल के
साथ पुराने विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच बैठक चल रही थी. इस दौरान माहौल शांत
था, लेकिन अचानक ही एक
गुट ने दूसरे गुट पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि मारपीट में डंडों और रॉड का भी इस्तेमाल किया
गया, जिससे कई छात्र घायल
हो गए. घायल छात्रों ने
बताया कि इस झगड़े में कुछ बाहरी लोगों को भी शामिल किया गया था. उनका कहना है कि
हमला पूरी तरह से प्री-प्लानिंग के तहत किया गया था.
एक छात्र ने कहा, “हम प्रिंसिपल से अपनी बात रख रहे थे,
तभी अचानक बाहर से आए
लोग भी हम पर टूट पड़े. यह सब पहले से सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था.” घटना के दौरान लॉ
कॉलेज की कुछ छात्राओं ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब
झगड़ा शुरू हुआ तो उन्हें भी धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा. कॉलेज प्रिंसिपल ने
इस मामले पर कहा कि बातचीत के दौरान अचानक विवाद बढ़ा और दोनों गुटों के बीच झड़प हो
गई. उन्होंने साफ किया कि मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई थी. साथ ही
उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी छात्रों और बाहरी तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना की जानकारी
मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने
बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और पीड़ित छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर
दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद कॉलेज
और आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि पुलिस की तैनाती से स्थिति
नियंत्रण में है. छात्र संगठन भी इस घटना को लेकर सक्रिय हो गए हैं और प्रशासन से
सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.