देवघर अढ़ैया मेला 2025: बाबा वैद्यनाथ पर श्रद्धालुओं का जलार्पण और भारी भीड़
भादो मेला के पश्चात
भादो पूर्णिमा के बाद से बाबानगरी में अढ़ैया
मेला की शुरूआत हो गई है. इस अवसर पर हजारों की संख्या में
श्रद्धालु सुल्तानगंज से 108 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा वैद्यनाथ
मंदिर पहुँचते हैं और बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर अपने आस्था भाव को
प्रकट करते हैं. सोमवार
को भी अढ़ैया मेला के पहले दिन बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए भारी भीड़
उमड़ी. श्रद्धालु फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से
कतारबद्ध होकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण और स्पर्श
पूजा कर रहे थे. भक्तों के चेहरों पर आध्यात्मिक खुशी साफ देखी जा सकती थी. अढ़ैया
मेला के दौरान बाबा वैद्यनाथ मंदिर
सहित आसपास का क्षेत्र और कांवरिया
पथ “बोलबम” के नारे से गूंज रहा है. केशरियामय
वातावरण में श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. जिला
प्रशासन ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा
और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. मंदिर परिसर में जलार्पण की
प्रक्रिया सुगमता से संचालित हो रही है, और पुलिस व अन्य सुरक्षा बल उपस्थित हैं ताकि कोई अप्रिय घटना
न हो. प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के बाबा वैद्यनाथ का
जलाभिषेक कर सुखद और आध्यात्मिक अनुभव लेकर अपने घर लौटें. अढ़ैया
मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने
वाले श्रद्धालुओं की भीड़, उनके
उत्साह और भक्ति के भाव ने बाबानगरी को भक्ति
और रंगों से सराबोर कर दिया है. मेला
के दौरान प्रशासन और स्थानीय प्रशासनिक निकायों द्वारा स्वच्छता,
यातायात व्यवस्था और
आपातकालीन सेवाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इससे यह
सुनिश्चित होता है कि भक्तगण सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में अपने धार्मिक
कर्तव्य का पालन कर सकें.