लातेहार जिला के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।पहली दुर्घटना बालूमाथ मुरुप मार्ग पर हुई।स्कूटी पर सवार 18 वर्षीय सुरेंद्र भगत, पिता मुनेश्वर भगत, निवासी बालू ग्राम, बालूमाथ मेले से घर लौट रहा था।कोठे टांड़ के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना अत्यधिक रफ्तार के कारण हुई।दूसरी सड़क दुर्घटना बारियातू थाना क्षेत्र के फूलसुख मार्ग पर हुई।बाजार से लौट रहे नरेश गंझू और बिगन गंझू की मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।नरेश गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बिगन गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया।बालूमाथ अस्पताल के डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिगन गंझू का एक पैर टूट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है।