हजारीबाग परिसदन में आजसू छात्र संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता उपस्थित रहे। बैठक में छात्रवृत्ति आंदोलन को और धारदार बनाने तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई।संजय मेहता ने छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के लाखों गरीब विद्यार्थी महीनों से पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान से वंचित हैं। यह केवल आर्थिक समस्या नहीं बल्कि शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि सरकार और कल्याण विभाग की लापरवाही से हजारों मेधावी छात्र पढ़ाई छोड़ने की कगार पर पहुँच गए हैं और परिवार कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं।प्रेस वार्ता में आगामी बड़े कार्यक्रम शिक्षा के लिए भिक्षा  जन आक्रोश मार्च की रूपरेखा साझा की गई। बैठक की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लाखों छात्र सत्र 2024–25 की छात्रवृत्ति का महीनों से इंतजार कर रहे हैं जो सरकार की गंभीर उदासीनता दर्शाता है।आजसू छात्र संघ ने साफ कहा कि जब तक गरीब छात्रों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।