देवघर रिखिया थाना क्षेत्र के सिमरकुट हरलाजोड़ के बीच सोमवार को एक बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बाइक सवार सूरज कुमार निवासी सिमरकुट का पैर कटकर अलग हो गया। दूसरा घायल युवक परदेसी कुमार लोढिया निवासी पहाड़िया भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही रिखिया थाना के चौकीदार शिव शंकर मिर्धा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल देवघर सदर अस्पताल भेजा गया।सदर अस्पताल में ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिजनों को भी तत्काल सूचना दे दी गई थी, जो अस्पताल पहुंच चुके हैं।घटना के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे ऑटो चालक को पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।