सन रेज हाई स्कूल के छात्रों ने LEAD नेशनल चैम्पियनशिप में चमक बिखेरी
हजारीबाग राष्ट्रीय शिक्षा मंच LEAD द्वारा आयोजित नेशनल
चैम्पियनशिप में इस वर्ष देशभर के लगभग 3000 स्कूलों के करीब 3 लाख छात्रों ने पहले चरण में भाग लिया। प्रतियोगिता
के ईस्ट जोन के सेकंड राउंड का आयोजन गुवाहाटी में किया गया।हजारीबाग
के सन रेज हाई स्कूल से कुल 10 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता के
लिए क्वालीफाई किया और गुवाहाटी में आयोजित सेकंड राउंड में भाग लेने पहुंचे।
प्रतिभागी छात्रों में शामिल हैं पंकज मंडल परी रानी अंकित हेम्ब्रम इरा मंडल अनुष्का कुमारी परी राज हुसैन अहमद बिराज सिन्हा काव्या चौहान खुशी कुमारी प्रतियोगिता में काव्या
चौहान और पंकज मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
करते हुए सेकंड राउंड फाइनल में जगह बनाई है।
स्कूल प्रबंधन ने इसे संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि बताया और छात्रों को बधाई दी।इस
उपलब्धि से स्कूल और जिले में खुशी का माहौल है।















