जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुपायडीह पंचायत के बांझीकेंद्र गांव में एक गरीब किसान के धान के ढेर में अचानक लगी आग ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया।आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में किसान सलीम अंसारी का पूरा धान जलकर राख हो गया।घटना के समय धान घर के आंगन में रखा हुआ था। अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते धान का पूरा ढेर जलने लगा।आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।ग्रामीण मुनीरूद्दीन अंसारी ने बताया कि जैसे ही आग दिखी, ग्रामीण मौके पर दौड़े और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा अनाज जल चुका था।वार्ड सदस्य अलाउद्दीन अंसारी ने कहा सलीम अंसारी आर्थिक रूप से बेहद गरीब किसान हैं। उनका पूरा सालभर का सहारा जलकर राख हो गया है। हम सरकार से उचित मुआवज़े की मांग करते हैं।धान के पूरी तरह जल जाने से किसान पर आर्थिक संकट गहरा गया है।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है और अब किसान मुआवज़े की उम्मीद लगाए बैठा है।स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल सहायता एवं राहत प्रदान करने की मांग कर रहे हैं।