हजारीबाग लोहसिंहना थाना क्षेत्र के न्यू एरिया स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब मुख्य पुजारी मंदिर में प्रवेश करते हैं तो देखते हैं कि दान पेटी टूटी हुई है और उसमें जमा सारा पैसा गायब है।पुजारी के अनुसार, इस पेटी में पिछले एक वर्ष का दान संग्रहित था, जिसे चोरों ने पूरी तरह साफ कर दिया।मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रात करीब 1:30 बजे तीन अज्ञात युवक मंदिर के आसपास चहल-कदमी करते दिख रहे हैं। लगभग 15 मिनट बाद वही युवक मंदिर की चारदीवारी पार करते बाहर निकलते दिखाई देते हैं, जिससे चोरी की पुष्टि होती है।घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी परिवार की ओर से लोहसिंहना थाना में चोरी का लिखित आवेदन दिया गया। आवेदन के बाद पुलिस टीम मंदिर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।