धनबाद निरसा 10 दिसंबर 2025 को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने झारखंड विधानसभा के सदन में डीवीसी मैथन के विस्थापित परिवारों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने केसर्कुराल और लुआदिह के पुनर्वासित लोगों को अब तक मिले भूमि हानि और स्वामित्व अधिकार न मिलने के मुद्दे को विस्तार से रखते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।विधायक राज सिन्हा ने कहा कि 70 वर्षों से विस्थापित परिवार अपने भूमि अधिकार की प्रतीक्षा कर रहे हैं जबकि नई भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (LARR) नीति 2013 के तहत उन्हें उचित लाभ मिलना चाहिए।उन्होंने जोर देकर कहा कि भूमि के बदले भूमि का मुआवजा तभी पूरा माना जाएगा, जब स्वामित्व अधिकार पूरी तरह से उनके नाम स्थानांतरित किए जाएँ।सदन में उपस्थित भू-राजस्व मंत्री ने विधायक की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि विस्थापित परिवारों को उचित राहत देने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि मामले की विस्तृत समीक्षा हेतु धनबाद उपायुक्त के साथ 15 दिसंबर 2025 को उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।दामोदर घाटी विस्थापित एवं स्थानीय समन्वय समिति ने विधायक राज सिन्हा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है और कहा कि उन्होंने विस्थापितों के 70 वर्षों के संघर्ष और पीड़ा को सदन में मजबूती से रखा है।