गिरिडीह झारखंड के छात्रों और युवाओं के हक़ अधिकारों की लड़ाई को नई दिशा देने के उद्देश्य से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा JLKM ने मंगलवार को छात्र अधिकार पदयात्रा की शुरुआत की। इस पदयात्रा की शुरुआत डुमरी के चिरैया मोड़, गिरिडीह से की गई  जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और छात्र एकजुट हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डुमरी विधायक जयराम महतो ने झंडा दिखाकर किया।यह पदयात्रा डुमरी  बगोदर  बिष्णुगढ़  हजारीबाग  रामगढ़  रांची होते हुए आगे बढ़ेगी और 09 दिसंबर को रांची विधानसभा धरना स्थल में विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा।आयोजकों के अनुसार राज्यभर से हजारों की संख्या में छात्र युवा इस अभियान में शामिल होंगे।पदयात्रा के माध्यम से JLKM ने राज्य सरकार से निम्न मांगें उठाई हैंखतियान आधारित स्थानीय नीति और नियोजन नीति को अविलंब लागू किया जाए छात्रों की लंबित छात्रवृत्तियों का भुगतान तुरंत किया जाए JPSC JSSC और J TET की लंबित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र जारी किए जाएँ हर वर्ष नियमित परीक्षा कैलेंडर जारी कर उसका पालन सुनिश्चित किया जाए सभी सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए विधायक जयराम महतो ने कहा राज्य के छात्र और युवा लंबे समय से उपेक्षा का सामना कर रहे हैं। उनके अधिकारों की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है। जरूरत पड़ी तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।