रामगढ़ भदानीनगर लपंगा पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत भवन स्थित प्रज्ञा केंद्र CSC को दूसरे पंचायत के व्यक्ति को दिए जाने के विरोध में एक अहम बैठक आयोजित की। ग्रामीणों ने इस निर्णय को मनमानी बताते हुए कड़ा विरोध प्रकट किया।बैठक में ग्रामीण प्रतिनिधि नितेश ओझा ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में वर्षों से सेवाएं दे रहे दिव्यांग युवक जावेद अंसारी को CSC संचालन से हटाया जाना अन्यायपूर्ण है। ग्रामीणों के अनुसार जावेद पंचायत का निवासी होने के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग हैं इसलिए उन्हें हटाना संवेदनहीन निर्णय है।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि पंचायत भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र पुन जावेद को ही दिया जाए। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो पंचायत स्तर पर शांतिपूर्ण लेकिन क्रमबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।दिव्यांग जावेद ने भी बताया कि मेरा CSC सेंटर पहले ठीक से चल रहा था। लेकिन मुखिया द्वारा राजनीतिक रणनीति बनाकर अचानक आवेदन मंगाकर मुझे हटा दिया गया। मैं गरीब और दिव्यांग हूं, ऐसे में अब मैं कहाँ जाऊं ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के बाहर के व्यक्ति को यह सेंटर देना नियम विरुद्ध और स्थानीय बेरोजगारों के साथ अन्याय है। जल्द समाधान की मांग की गई है।