पाकुड़ में टोटो चालकों का हंगामा टोल टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में सड़क जाम
पाकुड़ के हिरणपुर
प्रखंड में टोटो ऑटो चालकों ने नगर परिषद द्वारा
टोल टैक्स बढ़ाने के विरोध में बुधवार को मोहनपुर
मोड़ के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही दोनों ओर
वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जिससे राहगीरों को
भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।जाम कर रहे टोटो चालकों ने बताया नगर परिषद ने टोटो
के प्रवेश चार्ज में अचानक बढ़ोतरी कर दी है।आसपास के जिलों में नगर परिषद
प्रवेश शुल्क 30
रुपये है, लेकिन पाकुड़
में 66 रुपये लिया जा रहा है।इतनी
अधिक राशि देना हम चालकों के लिए संभव नहीं है।टोल टैक्स काउंटर के कर्मचारी दुर्व्यवहार भी करते हैं।सूचना
मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस
ने समझा बुझाकर चालकों को सड़क जाम हटाने के लिए
राजी किया।स्थिति धीरे धीरे सामान्य हुई और यातायात शुरू कराया
गया।टोटो चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर टोल टैक्स की राशि में कमी नहीं की गई तो
वे पुन आंदोलन कर सकते हैं।















