लातेहार में 61वां भारतीय नौसैनिक दिवस उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया
लातेहार के कारगिल
पार्क में 61वाँ भारतीय नौसैनिक दिवस बड़े उत्साह सम्मान और देशभक्ति
की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पूर्व सैनिक और
सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सैनिक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। उपस्थित
सभी लोगों ने देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को
श्रद्धांजलि दी। इसके बाद केक काटकर नौसैनिक
दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं।नौसैनिक दिवस के अवसर पर लोगों
ने 1971 के भारत–पाक युद्ध में भारतीय नौसेना की
ऐतिहासिक जीत को याद किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि भारतीय नौसेना की बहादुरी रणनीति और अदम्य साहस
ने देश को गौरवान्वित किया और आज भी हर भारतीय को प्रेरित करता है।कार्यक्रम स्थल
कारगिल पार्क देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया और लोगों ने भारतीय नौसेना के
योगदान पर गर्व व्यक्त किया।















