झरिया सिंह नगर कचरा गोदाम में भीषण आग
धनबाद झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर में
शुक्रवार को एक कचरा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने
विकराल रूप ले लिया, जिसके
बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उठती लपटें और घना धुआं देखकर स्थानीय लोग
दहशत में आ गए। कई दुकानदारों ने एहतियात के तौर पर दुकानों से सामान हटाना शुरू
कर दिया।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग
बुझाने में जुट गईं। फायर कर्मियों के अनुसार आग काफी बड़ी थी जिस वजह से काबू पाने
में कठिनाई हो रही है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।मौके पर
झरिया थाना की पुलिस भी पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों से सुरक्षित
दूरी बनाए रखने की अपील की।कचरा गोदाम के मालिक दीपक
साहू ने बताया कि घटना के समय वे मंदिर गए हुए थे। स्टाफ के फोन पर
सूचना मिलने के बाद जब वे पहुंचे तब तक पूरा गोदाम आग की लपटों से घिर
चुका था। उन्होंने कहा कि इस घटना में लगभग 70–80 लाख रुपये के नुकसान की आशंका
है।फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम कारणों की जांच में जुटी हुई है।















