इटखोरी चाकूबाजी मामला 15 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
हजारीबाग इटखोरी थाना क्षेत्र में पिता द्वारा
अपने ही बेटे के पेट में चाकू मारने की वारदात को 15 दिन से अधिक समय बीत गया है लेकिन अब तक आरोपी की
गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस दौरान पीड़ित बेटा गंभीर अवस्था में जीवन और मौत से जूझ
रहा है।परिजनों ने बताया कि घटना के बाद कई बार इटखोरी थाना में संपर्क किया गया लेकिन आरोपी पिता को
गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे परिवार के लोगों में गहरा आक्रोश है। परिजनों का
कहना है कि एक गंभीर हत्या के प्रयास के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही,
जिससे अपराधी का हौसला बढ़ रहा है।पीड़ित
की माता ने थाना प्रभारी और जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे
बेटे पर चाकू मारने वाला मेरा ही पति 15 दिन से आज़ाद घूम रहा है। हम न्याय
चाहते हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।परिजनों ने कहा कि भारतमित्र न्यूज़
चैनल सहित कई मीडिया संस्थानों ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया है, फिर भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं
उठाया गया।स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि इस गंभीर मामले में तुरंत गिरफ्तारी
हो, ताकि पीड़ित परिवार
को न्याय मिल सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कायम रहे।















