रानीश्वर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पाटजोर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पाटजोर 2 का लगभग 11:00 बजे औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान केंद्र में साप्ताहिक नियमित टीकाकरण का कार्य चल रहा था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया।जब सेविका अर्चना घोष मंडल से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चे अभी आने वाले हैं।लेकिन जब उपस्थिति पंजी (Attendance Register) की मांग की गई, तो सेविका ने कुछ देर बाद पंजी उपलब्ध कराया।पंजी की जांच में अधिकारी ने पाया कि आज के दिन लगभग सभी बच्चों की उपस्थिति पहले ही दर्ज थी, जबकि बच्चे केंद्र पर मौजूद ही नहीं थे।साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ कि अधिकारी द्वारा पंजी मांगे जाने के बाद सेविका ने बच्चों के दर्ज उपस्थिति को वाइटनर से मिटा दिया।संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अधिकारियों ने इसे गंभीर अनियमितता माना और सेविका को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।