सरायकेला में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
सरायकेला खरसावां आसन्न नव वर्ष के मद्देनजर उपायुक्त सरायकेला के आदेश और
उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण व बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे
विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 04-12-2025
को बड़ी सफलता मिली।गुप्त सूचना के आधार
पर उत्पाद विभाग और गम्हरिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया बैराज के
निकट ज्योति भट्ठा के पास स्थित जंगल क्षेत्र में बने एक अस्थायी मकान पर छापेमारी
की। छापेमारी में एक अवैध विदेशी शराब विनिर्माण केंद्र का उद्भेदन किया गया।मौके
से निम्न सामग्री बरामद की गई लगभग 200 लीटर स्पिरिट करीब 50
लीटर
अवैध तैयार विदेशी शराब कैरामेल
लगभग 2
लीटर रंग व फ्लेवर देने
में प्रयुक्त विभिन्न ब्रांडों के खाली
बोतलें ढक्कन कॉर्क बोतल
सील करने की मशीनरी नकली
लेबल उत्पाद आसंजक बड़ी मात्रा में पैक्ड बोतलें मैकडॉवेल रॉयल स्टैग स्टर्लिंग रिज़र्व
रॉयल चैलेंज आइकॉनिक आदि टीम के अनुसार यह पूरा सेटअप एक नकली
विदेशी शराब फैक्ट्री के रूप में संचालित हो रहा था जिसमें स्पिरिट और
केमिकल की मदद से नकली शराब तैयार की जाती थी और फिर विभिन्न ब्रांडों के लेबल
चिपकाकर बाजार में बेचा जाता था।उत्पाद विभाग ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में
शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया
जा रहा है।अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार उत्पाद विभाग सरायकेला निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव रामदास भगत उत्पाद
विभाग पूर्वी
सिंहभूम अवर निरीक्षक ओम प्रकाश रामदेव
पासवान थाना
प्रभारी गम्हरिया रामचंद्र रजक अपने दल-बल के साथ अभियान नववर्ष से पूर्व अवैध शराब
कारोबार पर कड़ी नकेल कसने की दिशा में प्रशासन का बड़ा कदम माना जा रहा है।















