गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के गैड़ा में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।पहली घटना में 50 वर्षीय खूबलाल यादव नहर में नहाते समय गहराई में डूब गए।दूसरी घटना सड़क हादसे की है जिसमें 20 वर्षीय सूरज कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई और उसकी मौत हो गई।दोनों शवों को बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया है।स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है।