बोकारो दोहरी हत्याकांड का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार
बोकारो में 1 दिसंबर को हुए दोहरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा
कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में ओम प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ और उसके पड़ोसी रामचंद्र
कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना हरला
थाना क्षेत्र की है।1 दिसंबर की रात बुजुर्ग दंपति की गला
रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।सुबह जानकारी मिलते ही हरला थाना पुलिस सिटी डीएसपी टीम घटनास्थल पर पहुंची
और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बुजुर्ग दंपति के घर के सामने ही आरोपी ओम
प्रकाश उर्फ ललुआ का चाय नाश्ते का दुकान था।बुजुर्ग महिला
ग्राहकों को अपने दुकान में बुला लेती थी।इसी बात से आरोपी नाराज था और इसे अपनी कमाई में बाधा मानता
था।बदला लेने के उद्देश्य से ओम प्रकाश और उसके
साथी रामचंद्र ने मिलकर रात में घर में घुसकर पहले ईंट से वार कर दोनों को घायल किया फिर चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।दोनों आरोपियों
को हरला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।SP
बोकारो हरविंदर सिंह ने बताया कि
वैज्ञानिक जांच और तकनीकी इनपुट के आधार पर यह सफलता मिली है।















