बोकारो जिले में अवैध स्क्रैप कारोबार को लेकर चास नगर निगम के पूर्व मेयर भोलू पासवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़जेल मोड़ के पास स्थित मनोज गुप्ता नामक लोहा व्यवसायी के स्क्रैप गोदाम में बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं।पूर्व मेयर ने आरोप लगाया कि मनोज गुप्ता के ऊपर पहले भी कई तरह के स्क्रैप से जुड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन फिर भी वह पुलिस की पकड़ से दूर है। उन्होंने दावा किया कि गोदाम से बोकारो और पास के बंगाल इलाके में गैर कानूनी स्क्रैप का कारोबार फैलाया जा रहा है।भोलू पासवान ने कहा कि प्रशासन को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि यह धंधा न सिर्फ अवैध है बल्कि क्षेत्र की कानून-व्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है।उन्होंने खुले तौर पर मनोज गुप्ता को गैर कानूनी स्क्रैप कारोबार का आरोपी बताया और कहा कि पुलिस को इसमें सख्ती दिखाते हुए जांच करनी चाहिए।