भोजपुरी सिनेमा इन दिनों एक बड़े विवाद की वजह से चर्चा में है. मामला है इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव का. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे स्टेज पर अंजलि की कमर को छूते नजर आए. वीडियो में अंजलि असहज दिखीं और भीड़ की वजह से उन्होंने तुरंत विरोध नहीं किया, लेकिन बाद में उन्होंने गुस्से में साफ कह दिया मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.

विवाद का आगाज

इस घटना ने सोशल मीडिया पर तगड़ा हंगामा खड़ा कर दिया. पवन सिंह को ट्रोल्स ने घेर लिया और उन पर महिला कलाकारों की इज़्ज़त न करने के आरोप लगे. कई लोगों ने यहां तक लिखा कि पवन हमेशा नशे में स्टेज पर आते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए.

अंजलि की नाराज़गी और इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान

अंजलि राघव का बयान आग में घी डालने जैसा साबित हुआ. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटना हरियाणा में हुई होती, तो जनता तुरंत जवाब देती. अंजलि ने पवन सिंह से पब्लिकली माफी की मांग भी कर डाली.

पवन सिंह की माफी और अंजलि का जवाब

तेजी से बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा
👉 मेरी भावना आपके लिए गलत नहीं थी. लेकिन अगर मेरे किसी व्यवहार से आपको तकलीफ हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूँ.

पवन सिंह की माफी को अंजलि ने स्वीकार कर लिया और इंस्टा स्टोरी पर लिखा
👉 पवन सिंह जी ने माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है और अब इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती. जय श्री राम.

पत्नी ज्योति सिंह का दर्द

इस विवाद ने पवन सिंह की निजी जिंदगी को भी प्रभावित किया. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी उपेक्षा का दर्द जताया और आत्महत्या जैसी गंभीर चेतावनी दे दी. उन्होंने कहा कि जब मैं आपके लायक नहीं थी तो आपने मुझे झूठे वादों में क्यों रखा? आज मेरी हालत ऐसी है कि मुझे आत्मदाह करने का मन हो रहा है.

विवाद का असर

पवन सिंह और अंजलि राघव भले ही अब सुलह कर चुके हों, लेकिन इस विवाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

·         महिला सुरक्षा पर बहस तेज़ हो चुकी है.

·         दर्शक अब कलाकारों के व्यवहार पर पैनी नजर रख रहे हैं.

·         सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले को इतनी जल्दी ठंडा करने को तैयार नहीं हैं.

यह विवाद इस बात की याद दिलाता है कि मनोरंजन की दुनिया में महिला कलाकारों की सुरक्षा और सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.